टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हिना खान (Hina Khan) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. हिना खान ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. हिना खान अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं.
हिना का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को श्रीनगर में हुआ था, हिना ने दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई की है. टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने हिना को अक्षरा नाम से पॉपुलैरिटी दिलवाई और अव वो फिल्मों में भी काम कर रही हैं, ऐसे में आइए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस हैं कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन.
हिना खान की नेट वर्थ
biooverview के अनुसार हिना खान की कुल संपत्ति लगभग 52 करोड़ है. इसके साथ ही हिना खान (Hina Khan) भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में टॉप भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक है. एक्ट्रेस एक महीनें में लगभग 35 लाख की कमाई करती हैं.
इसके साथ ही यदि प्रति एपिसोड की बात की जाए तो हिना खान 1 एपिसोड का 2 लाख चार्ज करती है. जबकि उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस एक करोड़ रुपये है. कार और घर की हैं मालिकन
हिना खान का मुंबई में एक फ्लैट है जहां वह अपने पूरे परिवार, अपनी मां, पिता और भाई के साथ रहती हैं. कार कलेक्शन की बात करे तो एक्ट्रेस के पास ऑडी ए4 जैसी लक्जरी कार हैं.
टीवी से फिल्मों तक का सफर
टीवी के अलावा वह बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं और पिछले साल हिंदी फिल्म में नजर आई थीं. टेलीविजन इंडस्ट्री में कुछ अभिनेत्रियों की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं और हिना खान उनमें से एक है.
उनके इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साल 2013 से लेकर साल 2017 तक ईस्टर्न आई ने उन्हें टॉप 50 सेक्सियस्ट एशियाई वूमेन के तौर पर चुना था. इसके अलावा टेलीविजन की टॉप 10 अभिनेत्रियों में वह चौथे स्थान पर आती हैं.