बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी कई रियल लाइफ लव स्टोरी है जिसकी शुरुआत बड़ी शिद्दत और बड़े जूनून के साथ हुआ मगर वक़्त के साथ वो कहानी मुकम्मल नहीं हो पाई. आज हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस का जन्मदिन है जिसकी एक झलक पाने को लोग बेताब हुआ करते थे.
हम बात कर रहे हैं अपने समय की लीडिंग अभिनेत्रीयोँ में से एक रह चुकीं अमृता सिंह की. 9 फ़रवरी 1958 को एक सिख परिवार में जन्मी अमृता की ज़िंदगी ने कई रंग देखे हैं. मर्द, बेताब, सूर्यवंशी, राजू बन गया जेंटलमैन, अकेला सपना, आग का दरिया जैसी अनेकों हिट फिल्में देने वाली अमृता के मुकद्दर में सच्चे प्यार की कमी रह गई.
आज हम आपको बताते हैं कैसा रहा अमृता का लव लाइफ
अक्टूबर 1991 में अमृता ने खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी की थी, दोनों की लव स्टोरी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी. शादी से पहले अमृता ने मुस्लिम धर्म को अपनाया. दोनों की पहली मुलाकात राहुल रावली की फ़िल्म के सेट पर हुई थी. शादी के बाद अमृता ने फिल्मीं दुनिया से दूरी भी बना ली थी मगर वक़्त को कुछ और मंज़ूर था.
साल 2004 में शादी के 13 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. ख़बरों की मानें तो इटली की मॉडल रोजा के चलते सैफ और अमृता का तलाक हुआ लेकिन सच्चाई क्या थी ये आज तक मालूम नहीं चला.
कुछ समय पहले सैफ ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अमृता उन्हें नाकारा होने का ताना देती थीं और उनकी मां शर्मीला और सोहा से ल’ड़ाई किया करती थी. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा और इब्राहिम भी हैं.
शादी से पहले अमृता के अफेयर के चर्चे रहे थे. सनी देओल, रवि शास्त्री और विनोद खन्ना जैसी हस्तियों के साथ उनका नाम जुड़ चुका है मगर कौन जाने असल सच क्या है.
तलाक के बाद काफी समय तक सैफ और अमृता परे’शान रहे मगर ‘छोटे नवाब’ ने साल 2012 में करीना को अपना हमसफ़र बना लिया. जिस तरह सैफ अमृता से छोटे थे ठीक उसी तरह करीना भी सैफ से 10 साल छोटी हैं. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है.