बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, क्रूज़ ड्र’ग्स मा’मले में फंसे सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को इस मामले में राहत नहीं मिली है.
आर्यन के वकील की ओर से मुंबई के किला कोर्ट में लगाई गई ज़मानत याचिका को शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट परिसर से निकलते हुए आर्यन की एक तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वाय’रल हो रही है. इस तस्वीर में आर्यन हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
आर्यन को 14 दिनों के लिए जे’ल भेजा गया है. कोर्ट परिसर से निकलते हुए आर्यन की एक तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में आर्यन हंसते हुए दिख रहे हैं.
तस्वीर वायरल होने के बाद आर्यन सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. लोग उन्हें ‘बिग’ड़ैल बच्चा’ तक कहने लगे हैं. इस तस्वीर में आर्यन बिना मास्क के दिख रहे हैं और किसी की ओर देखकर हंस रहे हैं. यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वाय’रल हो रही है.
यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
तस्वीर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूजर्स ने आर्यन को निशाने पर लिया है. एक यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख़ खान के बेटे की ये तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह एनसीबी के अधिकारियों के साथ हंसी-मजाक कर रहा हो. आर्यन का रवैय्या बिल्कुल भी ठीक नहीं है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये गि’रफ्तार होने के बाद भी हंस रहा है, मैं हैरान हूं.’
जानिए कब हुई थी गि’रफ्तारी
आपको बता दें कि गोवा जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छा’पेमा’री के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एन’सीबी ने गि’रफ्तार किया था जबकि बाकी पांच अन्य आ’रो’पियों को अगले दिन गि’रफ्तार किया गया था.
रि’मां’ड अवधि समाप्त होने पर आरो’पियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया. यहां से इन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.