बॉलीवुड अभिनेत्रियां जहां भी जाती हैं, उन पर सबकी निगाहें रहती हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस और पैपराजी घंटों इंतजार करते हैं.
साथ ही बॉलीवुड की कुछ सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस के पास सबसे महंगी कारें है, जिसमें वो घूमना और अपने काम पर जाना पसंद करती हैं. बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस लिस्ट में सबसे पहले आती हैं.
प्रियंका
उन्होंने अपना करियर बनाने में दिन-रात कड़ी मेहनत की हैं. प्रियंका अब दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों में से एक हैं. प्रियंका एक रोल्स रॉयस घोस्ट कार की मालिक है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 5.65 करोड़ रुपये है. ये कार सबसे महंगी कारों में से एक है.
दीपिका
दीपिका भारत की पद्मावती हैं और अपने पति के साथ कई शानदार कारों की मालकिन भी हैं, लेकिन एक्ट्रेस के पास खुद की कुछ कारें हैं, जिनमें से एक काफी महंगी है.
दीपिका के पास Mercedes Maybach S500 है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 2.6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा दीपिका के पास ऑडी ए क्यू7, ऑडी ए8 एल, मिनी कूपर कन्वर्टिबल और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान जैसी महंगी कारें भी हैं.
करीना कपूर
बेबो बहुत बड़ी कारों की दीवानी हैं, लेकिन वो अपने परिवार के साथ ड्राइव पर जाना पसंद करती है. उन्हें अक्सर रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार में अपनी पूरी फैमली के साथ कई बार देखा जा चुका है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 1.56 करोड़ रुपये है और ये कार सबसे तेज कारों में से एक है.
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत के पास अपने फ्रेंच बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड की बदौलत लग्जरी कारों का बड़ा कलेक्शन है. मल्लिका को कान्स फिल्म फेस्टिवल और बाकी अवॉर्ड शो में बेहतरीन डिजाइनर कपड़ों में देखा जाता है. इन दिनों उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. उनके पास भी काफी अच्छी कारों का कलेक्शन है, जिनमें से एक लैंबॉर्गिनी एवेंटाडोर है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार की कीमत 5.1 करोड़ रुपये है.