बॉलीवुड और टेलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने अपने करियर के शुरुआत में बहुत से चैलेंज का सामना किया था। इस लिस्ट में विद्या बालन से लेकर कंगना रनौत और ईशा गुप्ता से लेकर निया शर्मा तक शामिल हैं। तो चलिए जानें कि इंडस्ट्री के किस काले सच को इन एक्ट्रेसेस ने उजागर किया है।
राधिका मदान ने बताया था कि जब वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ऑडिशन में गई थी, लेकिन वहां पर उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि वह सुंदर नहीं दिखती हैं।
बॉलीवुड में हीरोइन का रिप्लेस होना आम बात है, खास कर एक्टर्स के कारण। इंडस्ट्री के इसी सच को ईशा कोप्पिकर ने उजागर किया था। उनका कहना था कि एक सुपरस्टार ने उन्हें फिल्म में रिप्लेस कर दिया था।
हिना खान भी भेद’भाव का शि’कार हो चुकी हैं। हिना ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने डिजाइनर टीवी के कलाकारों को अपनी ड्रेसेस देने से ही मना करते हैं और वो इस इंडस्ट्री के लोगों को ही’न-भावना रखते हैं।
ईशा गुप्ता ने हाल ने बताया था कि उन्हें इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपने डॉर्क कॉम्प्लेक्शन से छुटकारा पाने के लिए स्किन व्हाइटनिंग इंजेक्शन लगवाए नहीं तो कोई उन्हें काम नहीं देगा।
विद्या बालन तक इंडस्ट्री में जब आई थी तो उन्हें अं’धविश्वास के कारण कई फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि इंडस्ट्री में कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि कलाकारों को इनसिक्योरिटी महसूस होती है।