दोस्तों आज के समय में जहाँ पर एक व्यक्ति एक औरत को यानि अपनी पत्नी को नहीं संभाल पाता है वही इस धरती पर कई ऐसे व्यक्ति भी है जो की एक नहीं बल्कि 3 – 4 पत्नियों के साथ रह जाते है.
कभी कभी एक साथ दो शादी करना भी मुसीबत का सबब बनता है,आज का आर्टिकल दोस्तों कुछ ऐसा ही है की एक लड़के में शादी शुदा होने के बावजूद किसी अन्य लड़की से प्यार करके उससे भी शादी कर ली और जीवन बसर करने लगा दोस्तों अब इसमें मुसीबत की बात ये हुई की पहली पत्नी को पता चल गया और जो नियम और शर्ते मिलकर बनाये थे वो पुरे न हो सके इसी बिच मामला पुलिस थाने में चला गया.
झारखंड में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.जहां दो पत्नियों ने अपने एक पति के साथ रखने के लिए उसका बंटवारा कर दिया.दोनों महिलाओं के बीच एक सप्ताह में तीन-तीन दिन युवक के साथ रहने पर सहमति बनी.वहीं पति को एक दिन की छुट्टी भी दे दी
एक पति और उसकी दो पत्नियां
हैरान कर देने वाला यह मामला शनिवार को उस समय रांची में सामने आया था.दरअसल राजेश नाम के युवक की दो पत्नियां हैं,वह कभी पहले के साथ रहता है, तो कभी दूसरी के पास चला जाता है.लेकिन जब किसी एक के पास ज्यादा समय बिताने लगता है तो दोनों लड़ने लगती है.
दोनों पत्नियों ने पुलिस को कर रखा था हैरान
पुलिस भी इनके आपसी झगड़े से परेशान हो चुकी थी.वह आए दिन एक-दूसरे की शिकायत करने के लिए थाने आ धम’कती थीं.शनिवार के दिन दूसरी वाली पत्नी थाने पहुंचकर हं’गामा करने लगी और बोली साहब पांच दिन हो गए हैं अभी तक घर नहीं आया है.आप कुछ ऐसा करिए की हम दोनों की यह समस्या खत्म हो जाए.
ऐसे हुआ पति का बंटवारा
दूसरे दिन पुलिसवालों ने राजेश के साथ उसकी दोनों पत्नियों को फोनकर थाने बुलाया.जहां दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में समझौता किया कि पति सप्ताह में तीन दिन पहली पत्नी और तीन दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा.वहीं बचा बाकी का एक दिन वह अपना काम करेगा.