से’ना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (Genral M M Narvane) ने ची’न (Ch’ina) को क’ड़ा संकेत देते हुए कहा कि सी’मा पर किसी भी स्थिति का मु’काबला करने के लिए से’ना पूरी तरह से तैयार है. से’ना प्रमुख की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बॉ’र्डर पर बनी वर्तमान स्थितियों के बीच भारत ने भी अपने सै’निकों की तै’नाती बढ़ाई है.
हालात पर पैनी नजर
जनरल नरवणे ने कहा, ‘पिछले 6 महीने से हालात सामान्य हैं और लगातार बातचीत भी हो रही है. जल्द ही तेरहवें दौर की बातचीत होगी और मामला सुलझ जाएगा. बातचीत से हर मसला सुलझ सकता है. ची’न ने सी’मा पर भारी डे’प्लॉयमेंट किया है. हम भी मॉनिटर कर रहे हैं इसलिए हमने भी वहां उतने सै’निकों की तैतानी की है जितनी ची’न ने की है.’’
पा’किस्तान को दो टू’क
जनरल नरवणे ने कहा, ‘फरवरी से जुलाई तक कोई भी सी’जफायर वायले’शन नहीं हुआ. पिछले हफ्ते 2 सी’जफायर वायलेशन हुए.पा’किस्तान की ओर से पुराने वाली सिचुएशन होती जा रही है हमने हॉ’टलाइन से पा’किस्तान को बताया है कि यह ठीक नहीं है. इसी के साथ पा’किस्तान को आ’तं’की गतिविधियों को सपोर्ट करना बंद करने के लिए कहा गया है. आ’तं’की गतिविधियां बिना पा’किस्तानी मदद के नहीं हो सकते हैं.’
से’ना प्रमुख ने कहा अफ’गानिस्तान की सिचु’एशन पर भी से’ना की लगातार नजर बनी हुई है, लिहाजा फिलहाल इस विषय में कुछ भी कहना मु’श्किल है. आपको बता दें कि इससे पहले से’ना प्रमुख नरवणे, शुक्रवार को 2 दिन के पूर्वी लद्दाख दौरे पर पहुंचे.
वहां पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति का जायजा लेते हुए कहा, ‘ची’न सीमा पर स्थिति नियंत्रण में है. ची’न की से’ना ने अपनी सीमा में काफी निर्माण कार्य किया है, लेकिन भारतीय से’ना हर चुनौ’ती का सामना करने के लिए तैयार है.’ से’ना प्रमुख जनरल एम नरवणे ने ये भी कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच सीमा सम’झौता नहीं हो जाता तक दोनों के बीच सी’मा पर छि’टपुट घ’ट’नाएं होती रहेंगी.