बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बीते लंबे समय से ड्र’ग्स के’स के चलते जे’ल में बंद हैं. उन्हें महीने की शुरुआत में 3 तारीख को एक रे’व पार्टी में शामिल होने को लेकर गि’रफ्तार किया गया था.
NCB ने एक रे’ड के दौरान इस रे’व पार्टी से ही आर्यन को हिरा’सत में लिया था, जिसके बाद अब तक आर्यन की जमा’नत को लेकर कोई फैसला नहीं आया है. अब इसी मामले में एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) के घर छा’पा पड़ा है. ए’नसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर छा’पा मारा है. एनसीबी की कार्र’वाई अभी जारी है.
अन्नया को ए’नसीबी ने भेजा समन
अन्नया पांडे (Ananya Panday) को एनसीबी ने समन भेजा है. दो बजे पूछताछ के लिए बुलाया है. आज एक्ट्रेस से पूछताछ हो सकती है. इसके अलावा एनसीबी ने बॉलीवुड में एक नई एंट्री करने वाली एक्ट्रेस के घर पर भी सापा मारा है. कहा जा रहा है कि इस एक्ट्रेस का नाम व्हाट्सएप चैट में सामने आया है. ये चैट स्पेशल NDPS कोर्ट में पेश किया गया था. इसके अलावा एनसीबी की टीम शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंची हैं. यहां पर टीम कुछ डॉक्यूमेंटेशन की वजह से पहुंची है.
सामने आई थी चैट
सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट में जमा की गई चैट में आर्यन खान (Aryan Khan) एक एक्ट्रेस से बात कर रहे हैं, जिसमें दोनों ड्र’ग्स पर चर्चा कर रहे थे. हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA की खबर के अनुसार, आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई से पहले, ना’रको’टिक्स कंट्रो’ल ब्यूरो (N’CB) ने मुंबई की रे’व पार्टी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्र’ग्स पर चर्चा करते हुए व्हाट्सएप चैट जमा की है.
आर्यन को अभी नहीं मिली जमानत
बता दें, हाईप्रोफाइल रे’व पार्टी मामले में बुधवार को स्पेशल N’DPS कोर्ट शाहरुख खान (Shah Rukh khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका को खारिज कर चुकी है.
जिसके बाद आज यानी 21 अक्टूबर, गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई की खबर आई थी. लेकिन अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार अब आज होने वाली सुनवाई अब टल चुकी है. इस सुनवाई के लिए अब अगली तारीख मंगलवार 26 अक्टूबर तय की गई है.