वर्तमान में दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलोंन मस्क है. हालाँकि एशिया के सबसे अमीर शख्स की बात करे तो मुकेश अंबानी का नाम लम्बे समय से टॉप पर बरक़रार हैं. मुकेश ने अपनी मेहनत और लगन से धीरू भाई अंबानी के बिजनेस को संभाला हैं.
मुकेश अंबानी ने अपने जीवन की शुरुआत बेहद छोटे से स्तर से की थी. बताया जाता हैं कि मुकेश के पिता दिवं’गत धीरूभाई अंबानी ने अपने प्रॉपर्टी का मुख्य हिस्सा अपने छोटे बेटे अनिल अंबानी को दे दिया था हलांकि वह उसे संभाल नही पाए और कुछ समय मे उन्होंने सब ब’र्बाद कर दिया.
जिसके कारण उन पर करीब 7000 करोड़ का कर्जा भी हो गया था लेकिन मुश्किल घड़ी में मुकेश अंबानी ने उन्हें परेशानी से निकाला और उनका कर्जा खुद चुकाया. वर्तमान में मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री कंपनी के मालिक हैं.
मुकेश अंबानी ने अपने समय की मशहूर मॉडल नीता से शादी की हैं. आज भी उनकी खूबसूरती बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
मुकेश की पत्नी नीता एक बेहद आलिशान और लग्जरी जीवन जीना पसन्द करती है. जिसके किसके कारण वह अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
सोशल मीडिया में नीता अंबानी के बारे में भी एक बात कही जाती हैं कि उन्होंने अपनी बहन को घर में कामवाली बनाकर रखा हुआ हैं. जब से ये खबर सोशल मीडिया वाय’रल हो रही हैं तब से लोग नीता के बारे में अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रही हैं. दरअसल आज इस लेख में हम इस खबर की सच्चाई बताएंगे.
दरअसल ऐसा इसलिए हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले नीता अंबानी की बहन ने नीता का पर्स पकड़ कर रखा था जिसे लोगो ने कैमरे में कैद कर लिया. जैसे ही यह फ़ोटो सोशल मीडिया में वा’यरल हुई तो सभी लोग यह बोलने लगे कि नीता अंबानी अपनी बहन को भी काम वाली मना कर रखती हैं. हालाँकि ऐसा बिल्कुल नहीं हैं. दोनों बहनों में काफी प्यार हैं.