नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा मानी जाती हैं. उनकी हर अदा पर फैंस म’र मिटते हैं. लेकिन कभी-कभार वो से’क्सी दिखने के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं कि उप्स मोमेंट का शि’कार हो जाती हैं.
ऐसा ही उनके साथ तब हुआ जब वो अपने गाने ‘पछताओगे’ की सक्सेस पार्टी पर पहुंची थीं. हालांकि, ऐन मौके पर उन्होंने खुद को बचा लिया.
नोरा ने खुद को बचाया
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का ‘पछताओगे’ गाना खूब हिट हुआ था. इस गाने के सुपरहिट होते ही इसकी सक्सेस पार्टी रखी गई थी. इस दौरान नोरा और विक्की ने एक साथ ‘पछताओेगे’ गाने पर डांस किया. डांस के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि नोरा Oo’ps मोमेंट का शि’कार होते-होते बच गई थीं.
ड्रेस को लेकर हुईं अनकंफर्टेबल
नोरा और विक्की (Nora And Vicky) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वाय’रल हुआ था. वीडियो में आप देखेंगे कि नोरा स्टेज पर विक्की का हाथ थामे डांस कर रही होती हैं.
इस दौरान एक स्टेप में जब नोरा थोड़ा नीचे झुकती हैं तो अपनी ड्रेस को लेकर असहज हो जाती हैं और उसे ठीक करने लगती हैं. नोरा का ड्रेस ठीक करते हुए एक्शन कैमरे में कैद हो गया. इस मौके पर नोरा ने गुलाबी रंग का वनपीस पहना हुआ था तो विक्की काले रंग की जैकेट पहने हुए थे.
नोरा का करियर
नोरा (Nora Fatehi Career) के वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही के करियर की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी, जिसके बाद वह कई गानों में नजर आईं. खासकर ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ गानों ने नोरा फतेही को सबसे खास पहचान दिलाई है.
नोरा को हाल ही में ‘छोड़ देंगे’ गाने में देखा गया था. इससे पहले नोरा ‘नच मेरी रानी’ गाने में नजर आई थीं. नोरा फतेही हाल ही में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आई थीं.