जानी-मानी बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अब बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्तों को लेकर सुर्खियों में हैं. नुसरत ने हाल ही में यश के साथ दुर्गा पूजा के मौके पर एक फेस्टिव फोटोशूट करवाया है.
इस फोटोशूट में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.दोनों एथनिक आउटफिट में खूबसूरत नज़र आ रही हैं. एक तस्वीर में नुसरत यश की गोद में बैठकर पोज़ देती दिख रही हैं जबकि ज्यादातर अन्य तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को प्यार से देखते नज़र आ रहे है
आपको बता दें कि नुसरत इसी साल अगस्त में मां बनी हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम ईशान रखा है. नुसरत ने पहले बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया था. उनके पहले पति निखिल जैन ने इस बात से इनकार कर दिया था कि ये बच्चा उनका है.
बेटे के जन्म के बाद एक बर्थ सर्टिफिकेट वायरल हो गया था जिसमें बच्चे के पिता के तौर पर यश दासगुप्ता का नाम लिखा था जिसके बाद ये साफ हो गया था कि वही इस बच्चे के पिता हैं.वैसे पति निखिल से पिछले साल अलग होने के बाद ही नुसरत का नाम यश के साथ जुड़ रहा है.
हाल ही में नुसरत ने यश के जन्मदिन के मौके पर सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की थीं जिसमें केक पर यश को हसबैंड और फादर कहा गया था जिससे ये कयास लगाए गए कि नुसरत यश से दूसरी शादी कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में जब नुसरत से पूछा गया था कि बिन शादी वह एक बेटे की मां बन गईं तो उन्होंने कहा था कि जरुरी नहीं कि वो कुछ डिटेल्स दुनिया के सामने लाएं.ये भी जरुरी नहीं कि लोग जो सोचें वो सच हो , कौन जानता है कि ये बच्चा शादी के बाद जन्मा है या बिन शादी के?
आपको बता दें कि नुसरत ने 2019 में पहली शादी निखिल जैन से की थी जो कि कोलकाता के एक बिजनेसमैन हैं. शादी के एक साल बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई थी.2020 में नुसरत ने निखिल का घर छोड़ दिया था.इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. नुसरत ने तो ये भी कह दिया था कि निखिल से उनकी शादी इंडिया में मान्य ही नहीं है क्योंकि वो तो तुर्की के रीति-रिवाजों से हुई थी.