इन दिनों चारों तरफ ‘शार्क टैंक इंडिया’ टीवी शो की जम’कर चर्चा हो रही है. ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि शार्क टैंक इंडिया युवाओं के बीच सबसे ज्यादा बातचीत करने वाला विषय बन चुका है.सोशल मीडिया पर भी शो को लेकर लोगों में जब’रदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.दरअसल,शार्क टैंक इंडिया एक ऐसा मंच बन चुका है.
जो आम लोगों के सपनों को पूरा कर रहा है.यहां पर देश के कोने-कोने से एंटरप्रेन्योर्स आते हैं और बिजनेस से जुड़े आइडियाज को शो में बैठे जज के सामने रखते हैं.
जिससे उन्हें अच्छी फंडिंग और बिजनेस को लेकर गाइडेंस मिल जाए.इस बीच शो में आए कमलेश नानासाहेब घुमरे चर्चाओं में आ गए हैं.साथ ही अपने नए नाम को लेकर वह काफी फेमस हो गए हैं.
बीते दिन यानी कि गुरुवार को शो में कमलेश नानासाहेब घुमरे जिन्हें अब जुगाड़ू कमलेश के नाम से भी लोग जानने लगे हैं.अपने दोस्त नारू संग शार्क टैंक में पहुंचे थे। जहां उन्होंने खेत में बीज बोने और कीटनाशक का छि’ड़काव करने को लेकर अपने शानदार आइडियाज पेश किए.
जुगाड़ू कमलेश की बातें और आइडियाज लोगों को इतने पसंद आए कि आज वो सभी के चाहते बन बैठे हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तो उनके प्रोडक्ट और उनके अंदाज खूब तारीफ की जा रही हैं.जिसकी वजह से वो खब’रों में छाए हुए हैं.
जुगाड़ू कमलेश के बारें में बात करें तो वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं.वह कभी स्कूल या कॉलेज भी नहीं गए.उनके पास कोई डिग्री भी नहीं है, लेकिन शो में उन्होंने उनके प्रोडक्ट के बारें में जान सभी दंग रह गए.
‘केजी एग्रोटेक’ नाम के प्रोडक्ट से खेतों में कीटनाशक का छि’ड़काव करने, बीज बोने और सामान ढोने में काम आने वाली एक कमाल की मल्टीपर्पज बाइसिकल है.
शो में कमलेश से Lenskart.com के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल बहुत प्रभावित हुए.उन्होंने कमलेश के बिजनेस में 40 प्रतिशत इक्विटी के लिए 10 लाख रुपये की डील और 20 लाख रुपये का कर्ज देने की बात कही.कमलेश जुगाड़ू की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.सभी उनके आइडिया और जज्बे को खूब पसंद कर रहे हैं.पीयूस बंसल की तारीफ करते हुए सभी कमलेश को उनकी नई शुरूआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं भी दे रहे हैं