यूपी-बिहार वालों के दिलों को अपने ठुमको से लूटने वालीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी फिटनेस और तस्वीरों को कारण सुर्खियों में रहती हैं. अपनी अदाओं से वह अक्सर लोगों को दीवाना बना देती हैं. पैपराजी और मीडिया को वह जिस तरह से ट्रीट करती हैं, वह कुछ लोगों को तो पसंद आता है, लेकिन कुछ लोगों को ये शिल्पा की एक्टिंग लगती है.
हाल ही में शिल्पा स्ट्रीट डॉग्स के साथ फोटो क्लिक करवाती दिखीं, जिसके बाद ट्रो’ल्स के निभाने पर वह आ गईं और लोगों ने उनको उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के नाम के साथ ट्रो’ल (Shilpa Shetty Troll) करना शुरू कर दिया.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में शिल्पा फिल्म सिटी में स्ट्रीट डॉग्स के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए दिखाई दे रहीं. इन तस्वीरों को देख कुछ लोग तो उन्हें एनिमल लवर बताकर उनपर प्यार लुटा रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो शिल्पा के पोज देख राज कुंद्रा का नाम लेकर उन्हें ट्रो’ल कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने ऐसे पोज दिए
जो तस्वीरें वाय’रल हो रही हैं उनमें में शिल्पा के पास ही में कुछ स्ट्रीट डॉग्स बैठे थे, जिन्हें देखकर शिल्पा मजेदार पोज देने लगीं. शिल्पा शेट्टी के ये मजेदार एक्सप्रेशन्स कैमरे में कैद हुए तो लोगों ने भ’द्दे कॉमेंट्स करना शुरू कर दिए.शिल्पा को ट्रो’ल किया. मशहूर सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भियानी के अपने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को पोस्ट किया है.
शिल्पा को ट्रोल्स ने राज कुंद्रा का नाम लेकर ट्रो’ल किया.
एक यूजर ने लिखा- ‘राज कुंद्रा का भी सिखा देना’. एक अन्य ने लिखा- ‘पति को भी थोड़ी ट्रेनिंग मिल जाती तो… ‘. एक अन्य ने लिखा- इनमें से राज कुंद्रा कौन सा है. एक यूजर ने लिखा- रेड कारपेट को अच्छा है, लेकिन उसके पति के ब्लू फिल्म के धंधे के बारे में क्या? वहीं, कुछ यजर्स उनकी बहन को लेकर तंज कस रहे थे. एक यूजर ने लिखा अपनी बहन को कुछ समझाती क्यों नहीं.